टिकटॉक वीडियो वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गवां दी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक वीडियो बनाते समय ऊंचाई से कुतुबपुर नहर में छलांग लगा दी। इस नहर में छलांग लगाने के दौरान युवक का सिर पानी में जमीन से टकरा गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव तलाश लिया गया।
30 फीट उपर से नहर में लगाई छलांग
मामला मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर नहर का है, यहां शनिवार को युवकों की टोली नहर में नहाने गई थी। उसमें टिकटॉक के शौकीन एक युवक राज कुरैशी ने नहर के पुल पर खड़ा होकर छलांग लगाई, जिसकी वहीं पास खड़े उसके दोस्त उसकी टिकटोक वीडियो बना रहे थे। जैसे ही युवक ने नहर में 30 फीट ऊपर से छलांग लगाई, युवक का सिर पानी मे धरती में जा लगा, जिससे युवक तुरन्त बेहोश हो गया। जब तक युवक अपने दोस्त को जाकर पानी से निकालते तब तक पानी का तेज बहाव उसे अपनी साथ बहा ले गया। युवकों ने उसे कई घण्टों की मशक्कत के बाद पानी से निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।